Jhansi Fire: झांसी के सीपरी बाजार में भीषण आग, चपेट में कई दुकानें, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
Jhansi Fire News: इस हादसे में कई लोग भी झुलस गए हैं, लेकिन पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि झुलसने वालों की संख्या कितनी है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस दमकल कर्मी आग को बुझा रहे हैं.
![Jhansi Fire: झांसी के सीपरी बाजार में भीषण आग, चपेट में कई दुकानें, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद UP Jhansi Fire in Sipri market Several shops gutted and Fire tenders at the spot Jhansi Fire: झांसी के सीपरी बाजार में भीषण आग, चपेट में कई दुकानें, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/833f1d98e76b167455a6152572a4f47d1688394066104487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhansi Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना सीपरी बाजार में स्थित रामा बुक डिपो चौराहे के पास बने बीआर ट्रेडर्स में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि इसने आस-पास की चपेट में आने वाली दुकानों को भी ले लिया. वहीं इस हादसे में कई लोग भी झुलस गए हैं, लेकिन पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि झुलसने वालों की संख्या कितनी है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस दमकल कर्मी आग को बुझा रहे हैं. यह आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया था.
आजमगढ़ के होटल गोल्डन फॉर्चून में लगी आग
इससे पहले यूपी के आजमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत रोडवेज परिसर के पीछे स्थित होटल गोल्डन फॉर्चून में आग लगी थी. यहां पर होटल की दूसरी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान होटल के कई खिड़कियों से धुआ बाहर निकलने लगा और वहीं आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. होटल में मौजूद लोग भाग कर बाहर निकले और आग किस कारण से लगी यह पता लगाया.
फायर बिग्रेड की टीम ने एक व्यक्ति का किया रेस्क्यू
वहीं आग बुझाने को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मामले में शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य लापरवाही को लेकर तमाम चर्चाएं हैं. इस हादसे में कितने का नुकसान हुआ इसकी जांच की जा रही है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने कहा कि किचन में ऑयल रेसिड्यू को ठीक से साफ नहीं किया गया था. जिससे आंख चिमनी से निकली और धुआं चारों तरफ फैल गया. होटल में रुके कई लोग तो अपने से भाग कर निकल आए लेकिन 211 नंबर कमरे में एक व्यक्ति फंसा रह गया. जिसको बाद में जानकारी हुई तो फायर बिग्रेड की टीम ने इसका रेस्क्यू किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)