Blind Sherry finds a home in USA: करीब नौ महीने के अंधे आवारा कुत्ते की दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है. इस कहानी में एक युवती के अथक प्रयासों की बदौलत अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में उस कुत्ते को एक प्यारा सा घर मिल गया है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जीव आश्रय' नाम के एक एनजीओ को फरवरी महीने में झांसी के ग्वालियर रोड पर एक दयनीय हालत में एक कुत्ते के रेस्क्यू को लेकर एक कॉल आया था. कुत्ते के शरीर का काफी हिस्सा जला हुआ और जख्मी था.


एनजीओ चलाने वाली मिनी खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और 'शेरी' नाम के कुत्ते को वापस ले आईं और उसका इलाज करवाया. मिनी खरे ने बताया कि, हमने शेरी का इलाज कराया और फिर हमें उसके लिए घर खोजने में समस्या हुई क्योंकि वह कुत्ता अंधे होने की वजह से चल नहीं सकता था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया और दिल्ली के एक पशु चिकित्सक ने अमेरिका में हेलेन ब्राउन से संपर्क किया, जो आवारा जानवरों के लिए एक एनजीओ चलाते हैं.


शेरी को औपचारिक रूप से गोद लिया गया


शेरी को दिल्ली लाया गया और उसका आगे इलाज किया गया. उसके बाद अंत में उसे पेन्सिलवेनिया भेज दिया गया. शेरी को औपचारिक रूप से गोद लिया गया और उन्होंने उसको सोमवार से एक नया जीवन देना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास


कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस तैयार, बॉर्डर पर विशेष निगरानी