Lucknow News: बाल विकास पुष्टाहार विभाग में 5000 पद खाली पड़े हैं. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने इस दिशा में पहल करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल, कुपोषण दूर करने वाला बाल विकास पुष्टाहार विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. भर्ती की इस प्रक्रिया को 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.


विभागीय सूत्रों के मुताबिक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग 18 मंडलों में उपनिदेशक की तैनाती भी करेगा. विभाग में मुख्य सेविका के 3737, कनिष्ठ सहायकों के 538, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 222 और सीडीपीओ के 434 पद खाली हैं. अधिकारियों का कहना है कि इसमें से कुछ पद सीधी भर्ती से भरे जाने हैं तो कुछ पदोन्नति से भरे जाएंगे. विभाग की राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बीते दिनों समीक्षा बैठक के दौरान कर्मचारियों की कमी पर चर्चा की थी और रिक्त पदों के बारे में जानकारी भी ली थी. समीक्षा बैठक में उन्हें पता चला कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने असंतोष भी जताया था.


सभी पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश


स्वाति सिंह ने खाली पदों को भरने के लिए समयावधि मांगी लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी नहीं दी. राज्यमंत्री ने 2 साल पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुख्य सेविका के पद पर प्रोन्नति की व्यवस्था में संशोधन करते हुए परफारमेंस का मापदंड रखे जाने के लिए प्रस्ताव मांगा था लेकिन अभी तक यह प्रस्ताव भी नहीं मिला है. पता चला है कि अभी तक केवल सीडीपीओ के 106 पद सीधी भर्ती से भरे गए हैं. राज्यमंत्री ने सभी पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सेविकाओं के 50 फीसदी पद पदोन्नति और 50 फीसदी सीधी भर्ती से भरे जाते हैं. मुख्य सेविका के 375 पद ही प्रोन्नति के हैं. बाकी पद सीधी भर्ती के हैं. राज्यमंत्री ने इन सभी पदों पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें-


Farm Laws Repeal: अखिलेश यादव का तंज- जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, यूपी चुनाव में साफ करेगी


Ghazipur: तीनों कृषि कानून वापस लेने पर किसानों ने जलेबियां बांटकर मनाया जश्न, बोले- 'जय किसान'