UP Ka Mausam: यूपी में फिर लौटेगी सर्दी! मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. 27 फरवरी से मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम बदला हुआ दिखाई दे रहा है. कभी ठंडी हवाओं की वजह से सर्द महसूस हो रही है तो कभी दिन के समय तेज धूप की वजह से गर्मी बढ़ती दिखाई दे रही है. यूपी में भले ही इन दिनों ठंड जाती हुई दिख रही हैं लेकिन, मौसम विभाग ने कुछ और ही अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में जल्द ही एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. 27 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है जो मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिन के समय धूप निकलेगी लेकिन सुबह और शाम हल्का कोहरा छाया रह सकता है. 26 फरवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा. 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 28 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
बारिश का ये सिलसिला मार्च महीने की शुरुआत में भी जारी रहेगा. इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में बारिश हो सकती है. जबकि सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, बरेली, बदायूं, रामपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा और संभल जनपद में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में अगले पांच दिन पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2.0 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी के तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं आएगा. प्रदेश में इस समय अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाराणसी में 31.3 दर्ज किया गया और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बुलंदशहर 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा है.
ब्राजील से महाकुंभ आया शिव भक्तों का जत्था, महाशिवरात्रि पर गंगा में लगाएंगे डुबकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

