UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है अब सर्दी का मौसम भी धीरे-धीरे अपना रंग दिखाने लगा है. रात के साथ अब दिन में भी हल्की ठंडक महसूस हो रही है. तो वहीं कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ, अयोध्या समेत कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर दिखाई दे रही हैं. सुबह और शाम के समय लोगों ने गरम कपड़े भी पहनना शुरू कर दिया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों में तापमान में ओर गिरावट देखने को मिलगी. ठंड के चलते अब कोहरा भी अपनी चाल से बढ़ने लगा है. तराई वाले क्षेत्रों में सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर से 200 मीटर के बीच रही. आने वाले दिनों में दोपहर के समय भी तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा


इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
गुरुवार को अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, आगरा, बागपत, बुलंदशहर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर और बागपत में कोहरा छाए रहने के आसार जताए है तो वहीं गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. 


मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर शहर में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि मुजफ्फरनगर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, आगरा में 16.6 और  चुर्क में 16.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस के बीत रहा. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.8 से 28.0 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. 


आने वाले दिनों में तापमान में अब धीरे-धीरे और गिरावट आएगी. अगले से तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 20 नवंबर के बाद तापमान में और गिरावट आएगी.  


UPPSC Protest का चौथा दिन आज, सड़कों पर बैठे हैं हजारों अभ्यर्थी, आंदोलन में पहुंच सकते हैं अखिलेश यादव