यूपी में बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला, लखनऊ का ये रहा हाल, आज भी 33 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
UP Weather News: यूपी के 33 जिलों में कोहरे का अलर्ट है. वहीं लखनऊ का भी हाल बुरा रहा. रविवार बाराबंकी जिला सबसे ठंडा रहा.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में शीत लहर का प्रकोप जारी है. पारा लगातार गिर रहा है. बीते 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिले शीतलहर की चपेट में रहे वहीं बाराबंकी (Barabanki News) सबसे अधिक ठंडा रहा जहां 12.3 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहा है वहीं लखनऊ (Lucknow News) मे 13.5 डिग्री सेल्सियस के साथ रविवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा.
वहीं लखनऊ में आज सोमवार को भी सर्दी काफी बढ़ी हुई है. घना शहर कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी भी शून्य पहुंच गई है. आज लखनऊ में कोल्ड डे का अलर्ट भी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक ठंड कोहरे से राहत की संभावना फिलहाल नहीं है वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने का भी अनुमान है और बर्फीली हवाओं से सर्दी बढ़ने का भी अनुमान है.
मिल्कीपुर सीट पर अखिलेश और अवधेश की मुश्किलें बढ़ीं! बीजेपी ने इन 6 मंत्रियों को मैदान में उतारा
33 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में घने कोहरे का भी अनुमान है. ये जिले हैं चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर , गाजीपुर , आजमगढ़, मऊ ,बलिया, देवरिया, गोरखपुर ,संत कबीर नगर, बस्ती ,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर ,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच ,लखीमपुर खीरी ,सीतापुर ,हरदोई ,बाराबंकी, सुल्तानपुर ,अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद ,रामपुर ,बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं.
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान में अरब सागर से गुजरात, राजस्थान ,एमपी होते हुए बादलों का समूह पूर्वी उत्तर प्रदेश तक छा गया. आसमान में बादल छा जाने की वजह से गलन भरी पछुआ वातावरण में फंस कर रह गई. साथ ही यह सर्दी भी बढ़ाती चली गई.
वहीं सोमवार को मौसम विभाग ने कहा कि शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, नंदगांव में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.