UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन के समय अच्छी धूप निकल रही है, जिसकी वजह से हल्की गर्माहट महसूस हो रही है. हालांकि सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं की वजह से ठंडक महसूस हो रही है लेकिन अब अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा हैं. गुरुवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में कल बारिश हो सकती है, हालांकि आज मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है. 


मौसम विभाग के मुताबिक महाशिवरात्रि के त्योहार पर यानी आज मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन गुरुवार 27 फरवरी से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है. पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने का भी अनुमान हैं. 


यूपी में तीन दिन बारिश का अलर्ट
यूपी में 27 फरवरी से अगले तीन दिन 28 फरवरी और  1 मार्च को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान का जताया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों संभागों के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को एक बार फिर से सर्दी का एहसास होने लगेगा. 



शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, अमरोहा, मेरठ, बागपत, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरेया, कानपुर देहात, हरदोई, फर्रुखबाद, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश होगी. 


प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाराणसी में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अयोध्या में सर्वाधिक ठंडा रहा यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के स्वामी रामशंकर, कहा- 'स्वीकार नहीं, हम सभी...'