UP Mein Barish Kab Hogi: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा है कि यूपी और विशेषकर वेस्ट यूपी में हीटवेव जारी रहेगी लेकिन ईस्ट यूपी में आज के बाद हीटवेव नहीं रहेगी.
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, 'मध्य भारत और पूर्वी भारत में एडवांस मानसून की स्थिति पैदा होगी. हीट वेव की स्थिति काफी हद तक निकल चुकी है. उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी. पंजाब-हरियाणा में हीट वेव की चेतावनी नहीं दी गई है. कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में अगले 3 से 4 दिन भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली में 23 और 24 को आइसोलेटेड ऊष्मा होने की संभावना है. आज भी दिल्ली में आंधी तूफान आने की संभावना है.'
पूर्वांचल में कब तक आएगा मानसून?
मानसून पर अहम जानकारी साझा करते हुए IMD ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- दक्षिण-पश्चिम मानसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
मानसून की उत्तरी सीमा अब 20.5°N/60°E, 20.5°N/63°E, 20.5°N/70°E, अमरावती, गोंदिया, दुर्ग, रामपुर (कालाहांडी), 19.5°N/86.5°E, 23°N/89.5°E, मालदा, भागलपुर और रक्सौल से होकर गुजरेगी.
यूपी में BJP की हार के बाद सामने आई पहली गड़बड़ी, समर्थकों को ही लगा दिया किनारे
विभाग ने कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
पश्चिमी यूपी के संदर्भ में मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 जून, 2024 को उष्ण लहर चलने की संभावना है. विभाग ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 22 जून, 2024 को उष्ण लहर चलने की संभावना है.