UP Rain Alert: राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात से बारिश शुरू हुई जो कि बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ जारी रही. बारिश ने कई इलाकों में लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी. कुछ जगहों पर पेड़ और पोल सड़कों पर  गिर गए जिस कारण बिजली के साथ ट्रैफिक व्यवस्थाएं खराब हुई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान लगभग पिछले 24 घंटे में 300 से अधिक जगहों पर अंडरग्राउंड फॉल्ट के कारण सामने आए जिस कारण करीब डेढ़ हजार मोहल्ले बिजली संकट से जूझे.


बारिश के कारण पुराने लखनऊ समेत पुरानी बसी कॉलोनियों में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. जहां लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ कुछ देर के लिए हाई-फाई मोहल्लों में भी पानी भरने की सूचना रही , लेकिन बारिश के रुकते ही उन जगहों पर पानी निकल गया. बीते 24 घंटे की बात करें तो 28.9 मिलीमीटर बारिश लखनऊ में रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग का माने तो आज गुरुवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है.


18 जगहों पर अंडरग्राउंड फाल्ट की शिकायतें मिली
लखनऊ के इंदिरा नगर ,महानगर, जानकीपुरम, गोमती नगर सहित करीब 18 ऐसी जगहें रही जहां अंडरग्राउंड फाल्ट की शिकायतें मिली. इस दौरान कई जगहों पर लोगों को 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा. वहीं कुछ जगहों पर लोगों को पानी का संकट भी कुछ देर के लिए झेलना पड़ा. बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की भी स्थिति काफी ज्यादा रही और लोगों को घंटे जाम में जूझना पड़ा. आपको बता दें कि लखनऊ में आज(12 सितंबर) को भी भारी बारिश होने की संभावना है. आज सुबह से ही लखनऊ में बादल छाए हुए हैं.


कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 
लखनऊ के अलावा अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. इसमें सबसे अधिक बारिश झांसी में देखने को मिली है. झांसी के अलावा ललितपुर ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर ,हमीरपुर, कासगंज, महोबा , एटा और जालौन में भी  काफी बारिश देखने को मिली है. यूपी के 58 जिलों में बुधवार को करीब 11.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जिसमें सबसे अधिक बारिश बुंदेलखंड के जिलों में हुई. मौसम विभाग द्वारा 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.


ये भी पढ़ें: IPS Transfer : 26 महीनों बाद आईपीएस चारू निगम का हुआ तबादला, विदाई के वक्त लोग हुए भावुक