UP Weather Today: यूपी में गुलाबी सर्दी का इंतजार! कब से शुरू होगी ठंड? जानें- मौसम का अपडेट
UP Weather Update: पहले अक्टूबर महीने के जाते-जाते गर्म कपड़े निकल जाते थे लेकिन इस बार अब तक गुलाबी ठंड पड़ना शुरू नहीं हुई है. मौसम विभाग इसके पीछे दाना चक्रवात को वजह बता रहा है.
UP Weather Update: इस साल उत्तर प्रदेश पर मानसून की खूब मेहरबानी देखने को मिली सितबंर के आखिर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई, जिसके बाद इस बार सर्दियां जल्दी आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ होते दिख नहीं रहा है. अक्टूबर का महीना खत्म होने को है लेकिन गुलाबी मौसम गायब है. सुबह और शाम को हल्की सिहरन महसूस हो रही है लेकिन दोपहर में गर्मी ने ठीक-ठाक परेशान किया हुआ है.
अक्टूबर के अंत तक दोपहर में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है वो असामान्य है. हालांकि सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस जरूर हो रही है जबकि पहले अक्टूबर तक आते-आते थोड़े बहुत गर्म कपड़े निकल ही जाते थे. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है.
प्रदेश में कब पड़ेगी गुलाबी सर्दी
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मौसम में ये बदलाव पिछले दिनों पश्चिमी बंगाल में आए दाना चक्रवात की वजह से देखने को मिल रहा है. जिसके बाद से प्रदेश में पुरवाई हवाएं चल रहा है. जबकि वाराणसी मंडल के कुछ ज़िलों में तो हल्की-फुल्की बारिश भी देखने मिली है. जिसकी वजह से हवाओं में नमी बनी हुई है जो लोगों को उमस का एहसास करवा रही है. यही वजह से है कि इन दिनों दोपहर की धूप लोगों का पसीना निकल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते के बाद प्रदेश में जब पछुआ हवाएं चलना शुरू होंगी तो तापमान में गिरावट आएगी. इन हवाओं के साथ-साथ मौसम में बदलाव भी देखने को मिलेगा और गुलाबी सर्दी का एहसास होना शुरू होगा. हालांकि अभी के मौसम को देखते हुए सभी तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी गई है.
पिछले पांच सालों में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में तापमान की तुलना करें तो इस बार न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि साल 2020 में ये 16.2, साल 2021 में 19.2, साल 2022 16.4 और साल 2023 18.0 दर्ज किया गया था.
'जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा...' CM योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर शिवपाल का तंज