प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ समेत इन जिलों में अगले तीन दिन लगातार बारिश! IMD का अलर्ट
UP Mein Mausam: प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों के लिए बारिश और गर्मी को लेकर अलर्ट आया है. यहां जानें- अपने जिले का हाल-
UP Ka Mausam: यूपी में मानसून की दस्तक के साथ तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश, आंधी-पानी के साथ तेज हवाओं के चलने का अलर्ट जारी हुआ है. कई शहरों में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इन जिलों में रहने वाले लोग दामिनी और सचेत ऐप को डाउनलोड कर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. वज्रपात के एरिया में पहले ही इस ऐप के माध्यम से अलर्ट देखा जा सकता है. पूर्वी यूपी के 22 जिलों में तेज गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी के 34 जिलों में तेज गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी के 20 जिलों में सतही तेज हवा और पश्चिमी यूपी के 32 जिलों में आंधी आने की संभावना है. पूर्वी यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग और मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा 26, 27 और 28 जून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाके में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है
यूपी के चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
राम मंदिर में पानी टपकने वाली बात पर अजय राय का सरकार पर हमला, बोले- 'यहां भी हुआ घोटाला'
West UP Weather:
पश्चिमी यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है.
पूर्वी यूपी के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाके में सतही तेज हवा यानी आंधी चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
पश्चिमी यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में सताई तेज हवा यानी आंधी चलने की संभावना है.