भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने किया परेशान, लखनऊ में टूटा पारे का रिकॉर्ड
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में गर्मी अब जानलेवा हो गई है. लखनऊ में 29 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और बिजली कटौती से लोग परेशान हैं.
![भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने किया परेशान, लखनऊ में टूटा पारे का रिकॉर्ड up ka tapman up mein barish kab hogi record break in lucknow ann भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने किया परेशान, लखनऊ में टूटा पारे का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/15115f0ae493962a62f3dc028dd7c75a1716971012899369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर भारत में गर्मी अपना कहर बरपा पा रही है. नौतपा के कारण लगाकर तापमान एक के बाद एक रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. नौतपा का आज सातवां दिन चल रहा है. वहीं छठे दिन बृहस्पतिवार की बात करें तो इस दिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 166 लोगों की जान गर्मी के कारण चली गई है.
गर्मी के बन रहे रोजाना नए रिकॉर्ड में बृहस्पतिवार को 48 डिग्री के साथ बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा, तो वहीं प्रयागराज में 47.7 डिग्री तापमान रहा, झांसी में 47.4 डिग्री तापमान रहा , कानपुर में 46.8 डिग्री तापमान रहा, उरई में 46.4 डिग्री तापमान रहा, आगरा में 46 डिग्री रहा , हरदोई में 45.5 डिग्री तापमान रहा, बहराइच में पैदल 45.4 डिग्री तापमान रहा, हमीरपुर में 45.02 डिग्री तापमान रहा, बरेली और लखनऊ में 45.01 डिग्री तापमान रहा, वहीं मुरादाबाद , बस्ती और सुल्तानपुर में 45 डिग्री तापमान रहा.
लखनऊ में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक 29 साल बाद लखनऊ में मई में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा है. मई की बात करें तो 1995 के बाद पहली बार 30 मई 1995 को तापमान 45.9 डिग्री था, और कल 30 मई को 45.1 डिग्री तापमान था.
लखनऊ में कई क्षेत्रों में बढ़ी बिजली कटौती, लोग परेशान.
एक तरफ आसमानी आफत तो आ ही रही है वहीं बिजली ने भी लोगों को काफी परेशान कर रखा है. राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली कटौती के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है . राजाजी पुरम क्षेत्र में तो अलग-अलग उपकेंद्र पर दो बार तोड़फोड़ तक हो गई, अलग-अलग जगह पर लोग बिजली कटौती से परेशान होकर हंगामा भी कर रहे हैं.
UP Exit Poll 2024: यूपी की 80 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल कब और कैसे देखें? जानें सब कुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)