Kanpur Man Sleeps Burning Pyre: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. 16 सेकंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग खुद को ठंड से बचाने के लिए शमशान घाट में जलती चिताओं बीच जमीन पर बिस्तर बिछाकर सोता हुआ नजर आ रहा है. बताते चले कि कानपुर में बीते तीन चार दिनों से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इसे जमकर वायरल किया और सरकारी तंत्र पर सवाल भी खड़े किए. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे.


शनिवार को गंगा किनारे स्थित भैरव घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. 16 सेकेंड के वायरल इस वीडियो में एक बेसहारा बुजुर्ग की मजबूरी को महसूस किया जा सकता है. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया के यूजर्स ने तरह-तरह के विचार रखे, कई ने इसे सिस्टम की नाकामी बताया. इस वीडियो के सामने आने से एक दिन पहले शुक्रवार को ही कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने शहर में कई जगहों पर बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए थे और अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी खुले में न सोए. उन्हे रैन बसेरों में भेजा जाए, लेकिन अगले ही दिन ये तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने सरकारी दावों को खोखला बताया.




इस वीडियो की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह नगर निगम की टीम के साथ भैरो घाट पहुंचे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उनकी टीम यहां आई. वीडियो में जो व्यक्ति चिता के बगल में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है वह बुजुर्ग मौके पर भी मिला. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग के पास ही खुद का एक मकान है लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि उनके घर में कई व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिसके कारण अब वो अपने घर पर ना रहकर घाट पर ही रहते हैं. उनसे कहा गया कि वह घाट पर ना रहकर पास ही बने रैन बसेरे में रहें. उनकी टीम ने उक्त व्यक्ति को ले जाकर पास के रैन बसेरा को भी दिखाया गया है और उन्हें कहा गया है कि वो वही सोएं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को लगाया गया है कि वो देखें की कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोए.


UP News: 'राम से नफरत तो पाकिस्तानी भी नहीं करते', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को दी ये सलाह