Kanpur Protest: कानपुर (Kanpur) में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए. बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे बीती रात को एक मामले की शिकायत करने थाने आए थे जिस दौरान थाने में तैनात एक दरोगा ने उनसे अभद्रता की जिसको लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता गुजैनी थाने पहुंच गए. हंगामा और नारेबाजी करते हुए धरने  बैठ गए. जब मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो एसीपी नौबस्ता मौके पर पहुंच गए और नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया.


एसीपी के बीचबचाव पर मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम बजरंग दल कार्यकर्ता के रिश्तेदार के संग मारपीट हुई थी जिसकी शिकायत लेकर वे थाने पहुंचे थे. आरोप है कि दरोगा एमडी राजपूत ने कार्यकर्ता से अभद्रता की जिसको लेकर थाने में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अगले दिन जाकर हंगामा किया.


एसीपी ने दोनों पक्षों को सुनकर सुलझाया मामला
एसीपी अभिषेक पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुक्रवार रात गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें महेंद्र को चोटें आई थीं. इस संबंध में महेंद्र द्वारा थाना गुजैनी में एक तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने महेंद्र का मेडिकल भी कराया था. वहीं,केस दर्ज कराने के दौरान महेंद्र के साथ एक व्यक्ति थाने आया हुआ था. जिसकी एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ कहासुनी हो गई. एसीपी ने बताया कि हंगामे के बाद शिकायतकर्ता और पुलिसकर्मी दोनों से बातचीत की गई. बातचीत के बाद दोनों के बीच के मतभेद को दूर कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP News: सांसद खेल महाकुंभ का हुआ समापन, डिप्टी CM ने कहा- 'भारत में हिंदू संस्कृति का है प्रभाव'