Rahul Gandhi US Visit News: कानपुर के सांसद सत्य देव पचौरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने विदेशी दौरे में बयान दिया है कि सरकार ने उनकी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए सभी प्रयास किए. इस पर बीजेपी सांसद पचौरी का कहना है कि यह सरासर गलत है. पचौरी ने कहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से भारत की कुछ जानकारी जरूर हो गई है. इससे पहले वह भारत के बारे में कुछ जानते ही नहीं थे और अगर उनको यह जानकारी हो जाए तो देश और कांग्रेस के लिए और उनके बौद्धिक विकास के लिए भी भारत को जानना बेहतर होगा. 


भारत को नहीं जोड़ सकते राहुल


वहीं राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए पचौरी ने कहा कि राहुल को भारत के इतिहास भूगोल और संस्कृति के बारे में और शिक्षा के बारे में कुछ पता नहीं है. वो विदेश में पले बढ़े हैं इसलिए उनको विदेशी जानकारी ज्यादा है. भारत की संस्कृति की उनको जानकारी है ही नहीं इसलिए वो भारत को नहीं जोड़ सकते हैं. राहुल भारत के प्राचीन विचार नहीं जानते भारत के महापुरुषों के बारे में नहीं जानते साधू सन्यासियों के बारे में नहीं जानते वो भारत को कैसे जोड़ सकता है? भारत जोड़ो यात्रा के जरिए यात्रा की जा सकती है और वो भी घूमने के तौर पर कर सकते हैं. यात्रा वो होती है जो उससे सीखा जाए, किसानों से खेत खलिहान के बारे में जानना चाहिए था. उन्होंने कुछ सीखने की कोशिश नहीं कि उन्होंने राजनीतिक हथकंडे के रूप में भारत जोड़ो यात्रा को इस्तेमाल किया है.


राहुल गांधी को नहीं सनातन संस्कृति का ज्ञान


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इन चीजों का देश की न्यायपालिका को संज्ञान लेना चाहिए. भारत के विरुद्ध भारत के बाहर झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. न्यायपालिका को संज्ञान लेना चाहिए और मुकदमा दर्ज करना चाहिए. पचौरी ने कहा कि राहुल को मालूम नहीं कि गुरु नानक देव ने क्या किया? गुरु नानक देव ने सनातन संस्कृति को बढ़ाने और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम किया है. राहुल गांधी को सनातन संस्कृति का ज्ञान नहीं है. राहुल गांधी, अमेरिका की संस्कृति को जानते हैं, इंग्लैंड की संस्कृति को जानते हैं जर्मनी की संस्कृति को जानते हैं.


Neha Singh Rathore Song: नेहा सिंह राठौर का नया गाना वायरल, नए संसद भवन-सेंगोल और पहलवानों के धरने का किया जिक्र