UP News: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर देहात में घर के बाहर अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने गांव के कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. अकबरपुर थानाक्षेत्र के ज्योतिष गांव में रहने वाले राजेश दुबे किसान थे. घर में ही रहकर वह किसानी और जानवरों की देखभाल करते थे. सुबह अधेड़ का शव घर के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ने गांव के कुछ दबंगों के खिलाफ पुलिस से पशु क्रूरता की शिकायत की थी.
परिजनों ने राजेश द्विवेदी का अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ़्तारी, परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था करने और सुरक्षा प्रदान करने की दशा में ही शव को घर के बाहर से उठाने की बात कही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बात नहीं बन रही है.
राजेश ने बनाया था वीडियो
बताया गया कि दबंग गौवंश के साथ मारपीट करते थे. जिस पर राजेश ने उनका वीडियो बनाया था. उसी दौरान दबंगो ने अधेड़ को जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों का आरोप है कि राजेश की हत्या गला दबाकर की गई है. हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है.
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में लौटने की अटकलों पर गरमाया माहौल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कह दी ये बात
13 अगस्त को मिली थी जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार बीते महीने 13 अगस्त को गोतस्करों ने राजेश को जान से मारने की धमकी दी. बताया गया कि राजेश ने इस बाबत पुलिस और प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी. राजेश ने इस धमकी के बाद 14 अगस्त को एक वीडियो भी जारी किया था. इसमें वह अपनी जान को खतरा बताया था. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
सीओ ने कहा- की जा रही है जांच
राजेश की हत्या के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन ने गुहार लगाई है राजेश के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन्हें न्याय दिया जाए. दूसरी ओर सीओ अकबरपुर ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यूपी में SCR बनाने की प्रक्रिया तेज, सीएम योगी ने बताया क्यों है जरूरी?