Kanpur News : डीएम को गाली देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त से बाहर, पांच दिनों से आडियो है वारयरल, जानें- क्या है मामला?
UP News : एक सिरफिरे युवक ने पहले युवती को कॉल कर कहा कि मैं डीएम कानपुर बोल रहा हूं. इसके साथ ही बर्रा थाने में भी शिकायत की, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक सिरफिरे युवक ने पहले युवती को कॉल कर कहा कि मैं डीएम (DM) कानपुर बोल रहा हूं. युवती ने कहा कि कानपुर में डीएम नेहा शर्मा (Neha Sharma) हैं. इस पर सिरफिरे ने डीएम को गाली दी. इसके साथ ही युवती से भी अभद्र और अपमानजनक बातें कीं. पीड़िता ने घटना की जानकारी डीएम को मुहैया कराई. इसके साथ ही बर्रा थाने में भी शिकायत की, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की है. सोशल मीडिया पर गाली-गलौज का ऑडियो वायरल है.
गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कानपुर महानगर के कमिश्नरेट पुलिस, जिलाधिकारी नेहा शर्मा की शिकायत पर लापरवाही बरत रही है. सोमवार को डीएम नेहा शर्मा को गाली देने वाला एक ऑडियो सामने आया था. जिसके बाद डीएम ने डीसीपी क्राइम को इस बाबत अवगत कराते हुए कार्यवाही करने की बात कही थी. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. डीएम को गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को पड़ोस में रहने वाला युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा है.
आरोप है कि युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है. विरोध करने पर युवक ने परिजनों के साथ मिलकर उसे व उसके परिवार की पिटाई कर दी. वही घटना के बाद से पीड़ित युवती के पास फोन आया. फोन करने वाला आरोपी अपने आपको डीएम बता कर पीड़िता को धमका रहा है. इतना ही नहीं पीड़िता ने जब फोन करने वाले युवक से कहा कि कानपुर की डीएम तो नेहा शर्मा एक महिला है. फोन करने वाले सिरफिरे युवक ने हीं डीएम नेहा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें गाली दी.
पांच दिन भी नहीं हुआ आरोपी की गिरफ्तारी
पीड़िता ने स्थानीय थाने और डीसीपी साउथ कार्यालय में शिकायत की. पीड़िता ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दी. युवती ने जिलाधिकारी को फोन पर ऑडियो और आरोपी का फोटो भी भेजा. जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों से मामले की शिकायत की. पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की.
DM ने डीसीपी को कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसे बर्रा थाने और डीसीपी कार्यालय दौड़ाया जा रहा है. उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. डीएम ने कहा कि युवती ने फोन पर शिकायत करने के साथ ऑडियो और आरोपी का फोटो भी भेजा था. जिस पर उन्होंने डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को मामले में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.
यह भी पढ़े-
Jhansi News: वाह री UP पुलिस! थाने से 'भूत' को निजी मुचलके पर दी जमानत, आप भी जानें पूरा मामला