PUB-G खेलते हुआ प्यार तो Ghaziabad से Kanpur पहुंची लड़की! घरवाले लेने आए तो स्थानीय लोगों ने किया पथराव
Kanpur: घर से भागी लड़की को उसके घर वाले जबरदस्ती कार से घर ले जा रहे थे, लेकिन लड़की के चीखने पर वहां के स्थानीय लोगों को लगा कि लड़की को किडनैप कर रहे हैं. इस पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर शाम बीच सड़क पर युवती को कार सवार जबरन कार में घसीट कर ले जा रहे थे. युवती के शोर मचाने और उनका विरोध करते देख लोगों के होश उड़ गए. बीच सड़क पर यूपी-14 की नंबर प्लेट वाली कार और उसमें सवार होकर आए लोगों को ऐसा करता देख मौके से गुजर रहे राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया. वहीं लोगों ने डायल 112 को युवती के अपहरण की सूचना भी दी. इस बीच वहां कार से आए लोगों और राहगीरों में मारपीट शुरू हो गई. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था और राहगीरों ने कार सवार लोगों पर पथराव शुरू कर दिया जिस पर कार से आए लोगों ने भी राहगीरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पथराव में कुछ लोग घायल भी हो गए. वहीं मौके पर डायल 112 के पहुंचने से विवाद थमा नहीं तो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
वहीं पुलिस ने कार से आए लोगों और उस लड़की को जब थाने ले गए और पूछताछ शुरू की तो जानकारी मिली कि कार से आए लोग गाजियाबाद के हैं. उनकी बेटी घर से निकल कर कहीं चली गई तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. इस पर उन्हें जानकारी हुई कि पब्जी गेम खेलने के दौरान लड़की की कानपुर के बिधनू के एक युवक से बातचीत शुरू हुई. इसके बाद फिर दोनो इंस्टा ग्राम के जरिए आपस में बातचीत करने लगे और दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया और उसी के चलते लकड़ी अपने घर से बिना कुछ बताए कानपुर आ गई. परिजनों ने और जानकारी जुटाई तो पता लगा कि कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के के ब्लॉक इलाके में लड़का लड़की हैं. यहां बीती रात परिजन कार से पहुंच गए, वहां लकड़ी लड़के को खोज लिया और लकड़ी से साथ चलने को कहा पर लकड़ी साथ चलने को तैयार न हुई तो उसे जबरन कार में बिठाने लगे.
किडनैपिंग समझकर लोगों ने किया पथराव
इस पर लोगों ने समझा कि लड़की का अपहरण हो रहा है और पथराव कर दिया. मामले की जानकारी के बाद देर रात तक पुलिस परिजनों और लड़की से बात करते रहे और काफी समझाने के बाद लड़की परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई तो उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की है. एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि कल शाम हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के बीच वाद विवाद का एक मामला सामने आया था. उसके संबंध में ये बताना है कि एक गाजियाबाद की रहने वाली लड़की जिसकी सोशल साइट्स के माध्यम से यहां के रहने वाले लड़के से दोस्ती हो गयी थी और उसी से मिलने वहां से चली आई थी.
लड़की परिजनों के हवाले
इसकी सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो लड़की के परिवार वालों ने हनुमंत विहार पुलिस से तुरन्त संपर्क किया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल उनको परिजनों को सौंप दिया है. लड़की लेकर वो गाजियाबाद लौट चुके हैं और उन्होंने ये बताया है कि वो यहां से कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. भविष्य में यदि वो अगर किसी भी प्रकार की कार्रवाई कराना भी चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वो गाजियाबाद पुलिस का सहयोग लेंगे. वर्तमान में यहां पर इस विवाद से कोई समस्या नहीं है.