UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कानपुर देहात मूसानगर क्षेत्र आश्रम में हो रहे निर्माणाधीन कार्य के चलते शटरिंग गिर गई. इस दौरान एक दर्जन मजदूर मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इन मलबे में दबे मजदूरों को आनन-फानन में निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया. जहां से मरीजों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेफर किया गया. कानपुर में 2700 स्क्वायर फीट क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में निर्माणाधीन कार्य चल रहा है. यहां पर 100 से अधिक मजदूरों को लगाकर कराया काम कराया जा रहा था.


आश्रम में चल रहे निर्माणधीन काम में लापरवाही के चलते एक बड़े हिस्से का शटरिंग लेंटर पल भर में गिर गया. इस दौरन काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर शटरिंग के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों के दबने से काम कर रहे सैकड़ों मजदूरों में हाहाकार मच गई और फिर आनन-फानन में मलबे में दबे मजदूरों को निकालकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. आश्रम में काम कर रहे मजदूर हमीरपुर और मौदहा जिले के बताए जा रहे हैं. वहीं घायल मजदूरों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. 


घायलों को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में कराया भर्ती


वहीं घायल मजदूरों का उपचार पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घायल मजदूरों को गंभीर रूप से घायल होते देख डॉक्टरों ने दो मजदूरों को कानपुर रेफर किया है. घायल मजदूरों के साथ अस्पताल पहुंचे तीमारदारों ने बताया कि शटरिंग के लेंटर में लापरवाही के चलते शटरिंग का लेंटर धराशाही हो गया. साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में चल रहे निर्माणकार्य में 100 से अधिक मजदूरों से काम कराया जा रहा है और मलबे में दबकर लगभग एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में आनन-फानन में पहुंचा दिया गया है.


कई मजदूरों को गंभीर चोटें 


वहीं इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक डॉ अनूप सचान ने बताया कि साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में चल रहे काम के दौरान हुए हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं और कुछ की हालत गंभीर है. क्योंकि मलबे में दबने से लोहे के औजार और सरिया लगने से मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं जिसके चलते कुछ मजदूरों को गंभीर अवस्था में रेफर किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ जो मजदूर आते जा रहे हैं उनका इलाज किया जा रहा है.


Banda Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत