Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. एमपी एमएलए कोर्ट ने आगजनी के मामले में इरफान सोलंकी भाई रिजवान समेत 5 लोगों को दोषी माना था. दो साल से ज्यादा सजा होने की स्थिति में उनकी विधायकी जाना लगभग तय है. इरफान सोलंकी की सीट खाली होने के साथ ही यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव तय हो गया है.
हाल ही में आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में आठ विधायक चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. अब कानपुर की सीसामऊ सीट को मिलाकर नौ सीटों पर उपचुनाव तय हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में लग गई हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट जीतने को लेकर बीजेपी अपनी रणनीतियों पर लग गई है. इस सीट पर उपचुनाव की आस में बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े दिग्गज नजर टिकाए हुए हैं. सपा विधायक की सजा का ऑर्डर यूपी विधान सभा अध्यक्ष के पास भेजा जा चुका है.
टिकट की रेस में कई दिग्गज
कानपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर शहर के बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज अंदर खाने से ताल ठोक रहे हैं. इसमें पूर्व विधायक सलिल विश्वनोई सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है. इस सीट पर चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता सुरेश अवस्थी भी अपना भाग्य इस चुनाव में आजमाना चाहते हैं. कानपुर सीट से पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी अपनी बेटी नीतू को भी लड़ाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस सीट पर लोकसभा की दावेदारी करने वाले भी टिकट की आस लगाए हुए हैं.
हालांकि सजा होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने लगभग तय है लेकिन विधायक इरफान के वकील शिवाकांत की माने तो अभी कानूनी लड़ाई बाकी है. अगर वहां से राहत मिली तो उपचुनाव नहीं होगा और इरफान की विधायकी भी बची रहेगी. हालांकि उप चुनाव को लेकर सपा और गठबंधन पार्टी भी सजग है क्योंकि न्यायलय से राहत न मिलने पर वो चूकना नहीं चाहते हैं. इस लिए ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट पर अगर उपचुनाव हुआ तो इरफान की पत्नी नसीम उपचुनाव में सीसामऊ सीट अपर अपने पति की जगह कमान संभालेंगी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हार के बाद बसपा की नई रणनीति, सपा और BJP की राह नहीं रहेगी आसान!