Kanpur: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के प्रेम नगर के उच्च प्राथमिक मॉडल स्कूल में एक अनुदेशक ने कक्षा पांच के छात्र के हाथ पर केवल इसिलिए ड्रिल मशीन चला दी क्योंकि वो छात्र दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया. मशीन चलाने के कारण छात्र के कपड़े फट गए और वो घायल हो गया. इस बात का खुलासा शुक्रवार को हुआ. इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया. बीएसए ने जब आरोपी पर कर्रवाई करने की बात कही तब जाकर लोग शांत हुए.


सीसामऊ के रहने वाले शिवकुमार और सविता का बेटा विवान इस स्कूल में पढ़ई करता है. यूनिसेफ द्वारा चयनित संस्था शहर के चार परिषदीय स्कूलों मे आठवीं पास युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रीशियन आदि का तकनीकी प्रशिक्षण देती है. कक्षा एक से आठ तक संचालित इस स्कूल में संस्था की ओर से अनुज पांडे बतौर अनुदेशक प्रशिक्षण देता था.


बाएं हाथ में चलाई ड्रिल मशीन 
अब उसका तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया है. इसके बाद भी वो गुरुवार को स्कूल आया था. वो कमरे में बुक सेल्फ लगाने के लिए ड्रिल मशीन से छेद कर रहा था. इसी दौरान उसने  पास खड़े विवान को दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, और जब छात्र नहीं सुना पाया तो उसके बाएं हाथ में ड्रिल मशीन चला दी.


प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र नहीं आए थे स्कूल
विवान के पास ही खड़े साथी छात्र ने मशीन का प्लग निकाल दिया, वरना उसके हाथ में छेद हो जाता. स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र बीएलओ की ड्यूटी के चलते गुरुवार को स्कूल नहीं आए थे. शिक्षिका अल्का त्रिपाठी उनकी जगह पर प्रभार संभाल रही थी. जब उन्होंने छात्र को रोते हुए देखा तो आरोपी से घटना के बारे में पूछा. इस पर उसने छात्र के पेड़ से गिरने की बात कह दी. 


Rampur Bypoll: सपा के 40 'स्टार', रामपुर उपचुनाव में कब करेंगे प्रचार, क्या अकेले आजम खान ने संभाली कमान?