कानपुर: महिलाओं को अब नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, ITSSO पोर्टल पर होंगी ऑनलाइन शिकायत
UP News: यूपी में यदि किसी महिला के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब वो घर बैठे इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकती है. दो महीने में उनको इंसाफ भी मिल जाएगा.
Kanpur News: बढ़ते महिला अपराध रेप,सेक्सुअल असॉर्ट, छेड़छाड़ से अगर महिलाएं परेशान है. पुलिस से बार बार शिकायत कर के थक चुकी हैं. फिर भी समय पर न्याय और सुरक्षा नहीं मिल रही है तो महिलाएं भारत सरकार की इस सुविधा का लाभ लेकर न्याय पा सकती है. पुलिस की राष्ट्रीय, राज्य की शिकायत पोर्टल यूपी कॉप पर ये सुविधा मौजूद है यूपी कॉप पर आईटीएसएसओ पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें और दो माह के भीतर ही इंसाफ लें. इस पोर्टल पर माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग की जाएगी और पीड़ित को पुलिस के दरवाजे पर दौड़ना अभी नहीं पड़ेगा.
दरअसल ये भारत सरकार की ओर से शुरू की गई सुविधा है, जिसमे महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई और समय पर इंसाफ की व्यवस्था को बनाया गया है. जिसे यूपी कॉप में जगह दी गई है. इस पोर्टल पर जाकर महिलाएं घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है. अगर उनके साथ रेप, रेप की कोशिश, छेड़छाड़ जैसी घटना हुई है तो इस पोर्टल पर जाकर शिकायत करने पर उन्हें से से इंसाफ और कार्यवाही होती दिखेगी और इसके लिए उन्हें किसी पुलिस चौकी ,थाने या अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
कैसे काम करता है ये पोर्टल
महिलाएं अपनी शिकायत इस पोर्टल पर जाकर दर्ज करा सकती है. यूपी कॉप के पोर्टल पर जाकर उसमे आईटीएसएसओ वाले कॉलम में पहुंचकर अपनी जानकारी साझा करनी होगी. इसमें आपकी नाम ,पति या पिता का नाम पूछा जाएगा. इसके साथ आपके एड्रेस और नजदीकी लैंडमार्क आपको भरना होगा. ऐसी ही लगभग एक दर्जन जानकारियां भरने के बाद आप इस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और कुछ से में आपके पास एक ओटीपी आयेगी. जिसे महिलाएं सुरक्षित रखें और जिसके बाद उन्हें शिकायत दर्ज होने का नंबर मिल जायेगा और उसी के आहार इस पोर्टल के ट्रैकिंग में जाकर उनकी शिकायत की स्तिथि क्या है देख सकती है.
अधिकारी इस शिकायत पर दो माह के भीतर ही अपनी रिपोर्ट लगाकर कार्रवाई करेंगे. इसका समय दो माह तय किया गया है. डोरमा अधिकारी जो कि एक महिला होगी वो अपने घटनाओं से संबंधित जानकारी फोन पर ही लेगी और आपको इंसाफ दिलाएगी. अक्सर किसी शिकायत पर महिलाओं को ये आपत्ति रहती है कि उनकी शिकायत पर पुलिस सही से काम नहीं कर रहे है. दूसरे पक्ष के के लिए सपोर्ट करती दिख रही है ,रिश्वत मांग रही है वो सभी समस्याएं इस पोर्टल के माध्यम से खत्म होंगी और पीड़ित को निष्पक्ष जांच और इंसाफ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में इंसानियत हुई शर्मसार, पिता ने ढाई साल की बेटी को गंगनहर में फेंका