Kasganj News: कासगंज में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एटा सांसद राजवीर सिंह (Rajveer Singh) के भाषण के साथ खत्म हुआ. राजवीर सिंह ने इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताया. वहीं उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने की बात पर कहा कि, ये सरकार का एक अच्छा प्रस्ताव है. इसके तहत सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए भी जा रहे हैं और इसमें आम लोग भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.


राजवीर सिंह ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का मनोबल


बता दें कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के आलाकमान द्वारा कार्यकर्ताओं को पार्टी की उपलब्धियां और इन उपलब्धियों को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए ये बताया गया. वहीं शिविर के आखिरी दिन एटा सांसद राजवीर सिंह ने कासगंज पहुंचकर कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया है. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को उन्हें लोगों तक पहुंचाने के लिए ऊर्जान्वित किया गया है.सांसद राजवीर सिंह ने बताया कि अपने डेढ़ घंटे के भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्याख्यान कार्यकर्ताओं के सामने किया.


Noida Metro: अब ट्रेनिंग या सालाना फंक्शन के लिए लीज पर मिलेगा नोएडा मेट्रो का ऑडिटोरियम, जानिए पूरी प्रक्रिया


लाउडस्पीकर विवाद पर ये बोले एटा सांसद


राजवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाना है और उन्हें इसका लाभ दिलाना है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूत करना है. वहीं सांसद ने लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर कहा कि, सरकार द्वारा लाया गया एक अच्छा प्रस्ताव है और सभी धर्मों को इसका पालन करना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि, सरकार के आदेश के बाद से लाउडस्पीकर सभी धार्मिक स्थलों से हटाए जा रहे हैं और इसमें आम लोग भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.


कानपुर: RTO का बड़ा फर्जीवाड़ा, इंदौर में खड़े ट्रक का जारी किया रजिस्ट्रेशन और फिटनेस सर्टिफिकेट