Watch: थाने में कॉन्स्टेबल से बॉडी मसाज करा रहीं थी महिला थाना प्रभारी, यूपी पुलिस का वीडियो वायरल
Kasganj Police Massage Video: इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला थाना प्रभारी मनिता सिंह वर्दी में कुर्सी पर बैठी हैं और थाने में तैनात महिला सिपाही से कंधों की मसाज करा रही हैं.
![Watch: थाने में कॉन्स्टेबल से बॉडी मसाज करा रहीं थी महिला थाना प्रभारी, यूपी पुलिस का वीडियो वायरल UP Kasganj Police Body Massage Video Female SI at Station Watch Video Watch: थाने में कॉन्स्टेबल से बॉडी मसाज करा रहीं थी महिला थाना प्रभारी, यूपी पुलिस का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/8f713e5cc9b4a585e6ed991a105bfd721675522672486487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Massage Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पर वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, इसी बीच यूपी पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी के कासगंज में खाकी के पद की गरिमा को तार-तार कर देने वाले वीडियो में महिला थाना इंस्पेक्टर के कंधे दबाते हुए एक महिला सिपाही नजर आ रही हैं. कासगंज जिले की महिला थाना अध्यक्ष मनिता साथी महिला पुलिस कर्मी से थाने के अंदर मसाज करा रही हैं. महिला पुलिसकर्मी से अपने कंधों पर मसाज करा रही महिला थाना इंस्पेक्टर का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने इस पर एक्शन लेते हुए तत्काल ही महिला थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया. हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा, एसपी ने बताया कि यह वीडियो अभी का नहीं गर्मी के समय का है. हालांकि इसे लेकर एसपी ने सीओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला थाना प्रभारी मनिता सिंह वर्दी में कुर्सी पर बैठी हैं और थाने में तैनात महिला सिपाही से कंधों की मसाज करा रही हैं.
इससे पहले हाल ही में यूपी पुलिस का वर्दी पहने ऑन ड्यूटी शराब पीते देखा गया था. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का था, जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को खुलेआम सड़क किनारे एक दुकान पर शराब का जाम बनाते देखा गया. जब पुलिसकर्मी शख्स को उसका वीडियो बनाते देख लेता है तो शराब के गिलास को साइड में रखकर उसे आंख दिखाकर अपने पास बुलाते नजर आता है. हांलाकि वीडियो के वायरल होते ही हरदोई पुलिस की ओर से इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश की बात कही गई.
Sultanpur News: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)