काशी विश्वनाथ के 3 वर्ष पूरे, 2021 से अब तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जानकर हो जाएंगे हैरान
UP News: यूपी काशी नगरी जहां हर श्राद्धलु बाबा के दर्शन को जाना चाहता है. मंदिर के लोकार्पण को 3 साल हो चुके हैं. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने 3 सालों में आने वाले श्राद्धलु की संख्या को उजागर किया है.
Kashi Vishwanath: बीते 13 दिसंबर 2024 को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को 3 वर्ष पूरे हो गए. आज मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 2021 लोकार्पण से लेकर दिसंबर 2024 अब तक कुल 19 करोड़ 12 लाख 83 हजार 57 श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. मंदिर परिसर की भव्यता और भक्ति मय माहौल से श्रद्धालु काफी प्रभावित होते हैं. काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद विशेष तौर पर न सिर्फ देश से बल्कि विदेश से हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए बाबा के दरबार में पहुंचते हैं.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 अब तक कुल काशी विश्वनाथ मंदिर में 19 करोड़ 12 लाख 83 हजार 57 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया है. इसके अलावा बीते 3 वर्षों में सबसे अधिक मार्च 2024 में 95 लाख से अधिक, अगस्त 2023 में 9562206 श्रद्धालु जबकि जुलाई 2022 में 7681561 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं. वहीं फरवरी 2024 में काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3267772 रही.
बाबा के कॉरिडोर को देखकर श्रद्धालु हुए निहाल
बाबा के आकर्षक कॉरिडोर और परिसर की भव्यता को देखकर श्रद्धालु काफी प्रसन्न होते हैं. देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी देखी गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए लाइन के साथ दर्शन, निशुल्क पानी, चिकित्सा सुविधा , एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रमुख तिथियों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी परिसर में आयोजित किए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की बढ़ते संख्या के क्रम में वित्तीय वर्षों की तुलना में हर वर्ष बाबा के चढ़ावे में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भक्तिमय और आंनद का एहसास करते हैं. इस दौरान बाबा उनके सभी दुख और कष्टों को दूर करते हैं.
यह भी पढ़ें- संभल में देसी और विदेशी मुसलमानों के वर्चस्व की लड़ाई चल रही- विधानसभा में सीएम योगी का बड़ा दावा