UP News: यूपी के कौशांबी में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य का पति बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. उसकी गाड़ी कोखराज थाना क्षेत्र के एनएच 2 किनारे के एक ढाबे के पास लावारिस हालत में मिली. उसके लापता होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. लापता की तलाश में एसओजी टीम और इलाके की पुलिस जुट गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ढाबा पहुंच कर मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला, लेकिन पुलिस को सफलता भी नहीं मिली.बता दें कि लापता बीजेपी नेता, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का करीबी माना जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भाजपा नेता की तलाश के लिए एसओजी टीम लगा दी है.


अंजान नंबर से कॉल आने के बाद मिलने गए थे नेता


दरअसल सैनी कोतवाली के गुलामीपुर निवासी राजीव मौर्या भाजपा नेता है. इसके अलावा उसकी पत्नी पूनम मौर्या वार्ड नं 6 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य है. परिजनों के अनुसार उसके मोबाइल फोन पर रात नौ बजे एक अंजान नंबर से कॉल आई. इसके बाद राजीव फोन करने वाले शख्स से मिलने के लिए मंझनपुर के लिए निकल गया. रात तकरीबन 1 बजे तक मोबाइल फोन आन रहा. इसके बाद फोन बंद हो गया तो परिजनों को अन्होनी की आशंका हुई और भाजपा नेता की खोजबीन शुरू कर दी. रात में पता चला कि गाड़ी लावारिस हालत में कोखराज के प्रयागराज ढाबे के पास मिली. जिला पंचायत सदस्य पति के लापता होने से हड़कंप मच गया. गाड़ी मिलते ही मौके पर इलाकाई पुलिस पहुंची. ढाबे के लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का करीबी माना जा रहा है लापता बीजेपी नेता


सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल भी सुबह समर्थकों के साथ पहुंच गए. लापता भाजपा नेता राजीव मौर्या, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का करीबी माना जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी खोजबीन के लिए एसओजी की टीम लगा दी है. फिलहाल उसके लापता होने से परिजन परेशान हैं. एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में एक वाहन लावारिस हालत में मिला है. बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य पति राजीव मौर्या का वाहन है, जो कल रात से गायब हैं. उसके लिए टीम लगा दी गई है. अब तक की जांच में पता चला है कि वह अपनी मर्जी से गाड़ी खड़ी करके बस से कानपुर की तरफ गए हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के मामले में RLD नेता वीरपाल राठी ने थोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: टिकट नहीं मिलने पर फूट फूटकर रोईं कांग्रेस नेत्री मेहराज जहां, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप