UP News: नशे में धुत पड़ोसियों ने युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, पुलिस ने कई लोग हिरासत में लिए
Kaushambi News: इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लहूलुहान हालत में परिजन मस्ताना को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां पर मस्ताना की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.
Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मामूली विवाद में पड़ोसियों ने शराब के नशे में धुत होकर एक युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का दावा है कि जल्दी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
सरायअकिल थाना क्षेत्र के तरना तरनी गांव निवासी मस्ताना मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार की जीविका चलाता था. उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी. उसके पांच बच्चे भी हैं. मस्ताना गुरुवार की शाम को मेहनत मजदूरी कर अपने घर वापस आया था. आरोप है कि पड़ोस का दूधनाथ और उसका साढू ज्ञानचंद किसी बात को लेकर मस्ताना से विवाद करने लगे. मस्तान ने विरोध किया तो दोनों ने उसे गाली गलौज देते हुए कुल्हाड़ी से चेहरे पर कई वार कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं चीख-पुकार सुन परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए.
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लहूलुहान हालत में परिजन मस्ताना को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां पर मस्ताना की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. मस्ताना की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और घटना की जानकारी सरायअकिल पुलिस को हुई तो मौके पर इंस्पेक्टर भारी फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के लोगों ने शराब पीकर आपस में विवाद किया था. इस मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने घटना से संबंधित कई लोगों को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ जारी है.