UP News: जमीनी विवाद के चलते ससुर-दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या, आरोपियों के घरों में लगाई आग
Kaushambi Murder: कौशांबी के मोहिद्दीनपुर गांव में हुए ट्रिपल हत्याकांड की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी. आग से कई बाइक और माल वाहक वाहन जल गए.
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीनी विवाद को लेकर दलित परिवार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. हत्यारे ने घर के बाहर सो रहे ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी समर बहादुर सिंह समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो पीड़ित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
वहीं ट्रैक्टर-ट्राली के ऊपर चढ़कर महिलाओं ने जमकर तांडव किया. हालांकि पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कर दिया और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रिपल मर्डर की खबर मिलते ही मौके पर प्रयागराज जोन एडीजी भी पहुंचे. उन्होंने हथियारों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव निवासी हीरालाल सरोज (55) का जमीनी विवाद था. जिसकी पैमाइश कुछ दिन पहले ही हो चुकी है, लेकिन आए दिन जमीन को लेकर गाली गलौज होती रहती थी. हीरालाल की बेटी बृजकली (23) और दामाद शिवशरण (26) भी उसके साथ रहते थे. शिवशरण सहज जन सेवा केंद्र खोलकर उसकी कमाई से परिजनों का पेट पाल रहा था. बीती रात को तीनों लोग भोजन करने के बाद घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे. रात में तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह ग्रामीणों ने तीनों का रक्तरंजित शव देखा तो हड़कंप मच गया.
ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप
इस हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी. आग से कई बाइक और माल वाहक वाहन जल गए. थोड़ी ही देर बाद इलाके पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रिपल मर्डर की खबर मिलते ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़कर शोर मचाना शुरू कर दिया और नाराज ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी कर दी, जिससे तहसीलदार घायल हो गए. किसी तरीके से पुलिस ने नाराज ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को काबू में किया.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर मिलते ही प्रयागराज जोन एडीजी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों की बात सुनी, इसके बाद कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बावल की आशंका पर गांव में भारी पोस्ट तैनात कर दी गई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.
आरोपियों के घर में लगाई आग
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मोहिद्दीन पुर गांव है. यहां पर सुबह 6:15 बजे सूचना मिली कि ट्रिपल मर्डर हुआ है. ससुर बेटी और दामाद की हत्या हुई है. तीनों घर के बाहर सो रहे थे, इसमें चार लोगों का नाम बताया गया है. हम उन्हें नामजद कर रहे हैं, वह घर से फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है और जमीन की पैमाइश थोड़े दिन पहले हुई थी. उसी को लेकर विवाद चल रहा था. उसके बारे में गहराई से खोजबीन कर रहे हैं. डेड बॉडी को मोर्चरी भेजने की कोशिश की जा रही है. पीड़ित परिजनों ने विपक्षी के घर के बाहर झोपड़ियों में आग लगाई है. आग में काबू पा लिया गया है और फिलहाल स्थिति सामान्य है. हम लोग यहां मौके पर मौजूद हैं जो विधि कार्यवाही है वह की जा रही है.