Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मछली पालन के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से छह वर्षीय दो जुड़वा बहनों की मौत हो गई. एक बच्ची को डूबने से बचा लिया गया. बच्चियों के डूबने की खबर परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों बच्चियों के शव को तालाब से खोजकर बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


कौशांबी थाना क्षेत्र के मझियारी चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर गांव का श्रवण कुमार भट्ठा मजदूर है. वह सैदलीपुर गांव के ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है. जबकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ गांव में ही रहती है. श्रवण कुमार की पत्नी ने 16 अक्टूबर 2017 में दो जुड़वा बेटियां हुईं थी. माता-पिता ने बड़े प्यार उनका नाम मीना और रीना रखा था. छह वर्षीय मीना और रीना शनिवार की शाम तकरीबन 6 बजे पड़ोस की बिट्टी (05) पुत्री रामबली सहित अन्य बच्चियों के साथ खेलने के लिए गांव के बाहर चली गईं थी. पास में ही एक व्यक्ति ने मछली पालन के लिए गड्ढा खुदवाया था, जिसमें पानी भरा हुआ था. मीना और रीना पानी भरे गड्ढे में नहाने लगीं. उन्हें देखकर बिट्टी भी नहाने के लिए गड्ढे में कूद गई. गहरे में जाने के कारण जुड़वा बहने डूबने लगी. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिट्टी को बचा लिया लेकिन मीना और रीना को नहीं बचाया जा सका. मौत की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कौशांबी थाना की पुलिस ने हादसे के बारे में परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके बाद दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुखद घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.


मंझनपुर क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि कौशांबी थाना क्षेत्र के मझियारी चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर गांव के पास बने गड्ढे में पानी भरा था. दो सगी जुड़वा बहने उम्र करीब छह वर्ष की डूबने से मौत हो गई है. जैसे ही पुलिस को सूचना प्राप्त हुई पुलिस मौके पर पहुंची. आवश्यक विधिक कार्रवाई संपन्न की गई. ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि गड्ढा मछली पालन के लिए खोदा गया था. चूंकि उसमें नया पानी डाला गया था. बच्चे वहां पर नहाने चले गए थे. इस कारण उनकी दुखद मृत्यु हुई है. एक बच्ची को बचा लिया गया है.


UP Politics: 'नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से बीमार', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आखिर क्यों कही ये बात