Gorakhpur News: यूपी में किक बॉक्सिंग का क्रेज जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे युवा प्रत‍िभाएं सामने आ रही है. गोरखपुर के युवा किक बॉक्‍सरों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. गोरखपुर से लखनऊ गई टीम ने 11वीं उत्तर प्रदेश राज्‍यस्‍तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 12 पदक हासिल किए हैं. इनमें 7 गोल्‍ड, 4 सिल्‍वर और एक ब्रॉंज मेडल मिला है. गोरखपुर पहुंचे खिलाड़ियों का जोरदार स्‍वागत किया. WAKO किक बॉक्सिंग एसोसिएशन गोरखपुर से जुड़े कोच, खिलाड़ियों और समाजसेवियों ने खिलाड़ियों का खूब उत्‍साहवर्धन किया.


अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा नाम
गोरखपुर के WAKO किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले लखनऊ में आयोजित 11वीं उत्तर प्रदेश राज्‍यस्‍तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोरखपुर से भी युवा खिलाड़ी गए थे. 13 से 15 मई तक वहां पर आयोजित हुई राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर को 12 पदक मिले हैं. इनमें 7 गोल्‍ड, 4 सिल्‍वर और एक ब्रॉंज मेडल मिला है. 


लखनऊ में राज्‍यस्‍तरीय प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल पाने वाले कुनाल कुमार इटली में भी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ब्रॉंज मेडल जीत चुके हैं. उनका नाम अर्जुन पुरस्‍कार के लिए भी जा चुका है. वे गोरखपुर के शाहपुर के रहने वाले हैं. वे गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. उनके पिता पुलिस लाइन में सफाई कर्मचारी हैं. वे ओलंपिक में भारत के लिए स्‍वर्ण पदक लाना चाहते हैं.


क्या बोले खिलाड़ी?
गोरखपुर के धरमपुर के रहने वाले अंश श्रीवास्‍तव बताते हैं कि लिटिल फ्लावर स्‍कूल में कक्षा 6 के छात्र हैं. वे लखनऊ में सिल्‍वर और गोल्‍ड मेडल जीतकर आए हैं. वे कोलकाता में इसका फाइनल खेलने के लिए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि वे पहली बार स्‍टेट लेवल पर खेलने गए थे. उन्‍हें काफी अच्‍छा लग रहा है. उनका सपना है कि वे बड़े होकर इंजीनियर बनेंगे. 


अभिषेक ने बताया कि गोरखपुर के बेतियाहाता के रहने वाले हैं. वे उदया पब्लिक स्‍कूल में पढ़ते हैं. उनके पिता बिजनेसमैन हैं. वे लखनऊ में किक बॉक्सिंग खेलने गए थे. वे 5 साल से मार्शल आर्ट कर रहे हैं. किक बॉक्सिंग खेलने लगे और उन्‍हें लखनऊ में स्‍टेट चैम्पियनशिप में गोल्‍ड मिला है. उन्‍होंने बताया कि वे एक बहन और एक भाई हैं.


UPPSC AE Exam 2022: यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


क्या बोले कोच?
WAKO डिस्ट्रिक किक बॉक्सिंग एसोसिएशन गोरखपुर के कोच योगेन्‍द्र प्रताप ने बताया कि पूर्वांचल नियुद्धा एकेडमी की ओर से 12 खिलाड़ियों ने 13 से 15 मई तक लखनऊ में राज्‍यस्‍तरीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया है. 12 में 7 खिलाड़ियों ने गोल्‍ड, 4 सिल्‍वर और एक ब्रॉंज मेडल प्राप्‍त किया है. उन्‍होंने बताया कि उनके पास 200 से 300 खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने बताया कि किक बॉक्सिंग का स्‍कोप तेजी से बढ़ रहा है. वे कहते हैं कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और गोरखपुर के सांसद यहां के खिल‍ाड़ियों को सुविधा अन्‍य राज्‍यों की तरह दें. इसके साथ ही उन्‍हें धनराशि भी दिया जाए, जिससे उनका उत्‍साहवर्धन भी हो सके.  


कौन-कौन जीता मेडल?
16 से 18 वर्ग आयु वर्ग के 52 किलोग्राम भारवर्ग में अभिषेक जायसवाल, 13 से 15 साल के 47 किलोग्राम भारवर्ग में आदित्‍य भारती और हर्षित कुमार, 19 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 79 किलोग्राम भारवर्ग में कृष्‍णा प्रताप सिंह, 13 से 15 साल आयुवर्ग में 54 किलोग्राम भारवर्ग में पुनीत‍ सिंह, 13 से 15 वर्ष आयुवर्ग में 42 किलोग्राम भारवर्ग में वीणा मणि को सात गोल्‍ड मेडल मिला है. 


वहीं 10 से 12 वर्ष आयुवर्ग में 47 किलोग्राम में अंश श्रीवास्‍तव, 10 से 12 वर्ष आयुवर्ग में 27 किलोग्राम में अभिजीत अग्रहरि, 13 से 15 वर्ष आयुवर्ग के 32 किलोग्राम भारवर्ग में शुभम सिंह को 4 सिल्‍वर मेडल, 19 वर्ष से अधिक 57 किलोग्राम भारवर्ग में रविकांत को ब्रॉंज मेडल मिला है. इस अवसर पर समाजसेवी धीरज गुप्‍ता, पूर्वांचल सेना के अध्‍यक्ष धीरेन्‍द्र प्रताप, आरटीआई एक्टिविस्‍ट सुरेन्‍द्र वाल्मिकी, मोहम्‍मद जमशेद जिद्दी, राधेश्‍याम सेहरा ने खिलाड़ियों का स्‍वागत, उत्‍साहवर्धन और सम्‍मान किया.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा