UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में एक महिला ने नदी (River) में पुल से छलांग लगा दी है. इसके बाद नाविकों ने महिला को बचाया और महिला अभी सुरक्षित है. कुशीनगर जिले के छितौनी बगहा (Chhitauni Bagaha) रेल पुल पर पति के साथ घूमने आई एक 22 वर्षीय नवविवाहित पति से विवाद कर पुल से नीचे कूद गई. यह देख नविकों (Sailors) ने उसे बाहर निकाल कर एंबुलेंस (Ambulance) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पर भर्ती कराया, जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.
रेल पुल पर रुककर देख रही थी नजारा
बता दें कि महराजगंज (Maharajganj) जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रानीपुर निवासी अनीता कुशवाहा पत्नी श्यामलाल कुशवाहा अपने पति के साथ मदनपुर देवी स्थान आई थीं. वहां से लौटते समय छितौनी बगहा रेल पुल पर रुककर वहां का नजारा देखने लगी जहां पति-पत्नी में दोनों में फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ.
नविकों ने नदी में कूदने वाली महिला को बाहर निकाला
इतनी ही बात पर वह अपनी साड़ी को खोलकर नदी में कूद गईं. यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने जब चिल्लाना शुरू किया तो नविकों ने उसे नदी से बाहर निकाला तथा जान बचाने के लिए उसके शरीर से पानी निकाल दिया.
खतरे से बाहर बताई जा रही है नदी में कूदने वाली महिला
वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा पुलिस के सिपाहियों ने एंबुलेंस मंगा कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया. जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस संबंध में उपचार कर रहे चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि उसे होश आ गया है वह खतरे से बाहर है.