UP News: यूपी के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कलयुगी माता पिता ने अपने छः दिन के मृत नवजात को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. रविवार (10 नवंबर ) को जिला अस्पताल में नवजात का इलाज कराने आए परिजनों ने बच्ची की मौत के बाद उसे लावारिस हालत में वार्ड में ही छोड़ कर चले गए. इसके बारे में अस्पताल प्रशासन के पास भी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


सूचना के मुताबिक, तरयासुजान थाना क्षेत्र के बाडरपुर गांव निवासी सुभाष प्रसाद पत्नी के साथ चार दिन की पुत्री प्रियंका को गंभीर हालत में लेकर रविवार की भोर में जिला अस्पताल आए थ.। बच्ची का इलाज एसएनसीयू वार्ड में चल रहा था. कुछ ही घंटों के बाद बच्ची की मौत हो गई. जिला अस्पताल के रिकॉर्ड में परिजन मृतक बच्ची का नाम प्रियंका दर्ज कराए थे.


डॉक्टरों ने परिजन से संपर्क करने का किया प्रयास 
नवजात की मौत के बाद पिता सुभाष प्रसाद समेत अन्य परिजन बच्ची के शव को अस्पताल में ही छोड़कर चले गए. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद बता रहा था. जिला अस्पताल में तैनात डॉ विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है.


पुलिस के सूझबूझ से नवजात शिशु का  होगा अंतिम संस्कार
रवींद्र नगर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जिला अस्पताल से सुभाष प्रसाद की आईडी नहीं उपलब्ध हो पा रही है. फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन बंद होने की वजह से बात नहीं हो पा रही है. पुलिस के सूझबूझ से नवजात शिशु का अंतिम संस्कार होगा.


कुशीनगर से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Article 370: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा