Kushinagar: बेसिक शिक्षा विभाग मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह ट्रैक्टर और पिकअप की सवारी करा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने आदेश दिया था कि ट्राली पर सवारियों को ना बैठाया जाए, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ही इन ट्राली पर बच्चों को रैली में ला रहा है. दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुशीनगर के रविद्रनगर के खेल के मैदान में आयोजित है.


बच्चों को ट्रैक्टर ट्राली से लाया गया स्टेडियम
शुक्रवार को इस रैली में दुदही ब्लॉक के बतरौली धुरखड़वा विद्यालय के बच्चों को पिकअप पर लादकर इस कार्यक्रम में लाया गया. इतना ही नहीं बरवा बाजार विद्यालय के बच्चों को भी ट्रैक्टर ट्राली से स्टेडियम में लाया गया. न तो अध्यापकों को ही इसका डर था और न ही अधिकारियों की इसकी चिंता थी. यहां कार्यक्रम में जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है.




रविंद्रनगर स्टेडियम में किया गया है प्रतियोगिता का आयोजन
कुशीनगर जनपद में शुक्रवार से दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इसका आयोजन रविंद्रनगर स्टेडियम रविंद्रनगर में किया गया है. इसमें जनपद के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में बच्चों को लाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन लापरवाही का आलम यह था कि बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह इन्हे ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप से लादकर लाया गया. इन मासूमों की जान की फिक्र न तो अध्यापकों को थी और ना ही अधिकारियों को ही थी.


जब इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा से बात की गई तो उनका कहना था कि बच्चों को लाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को दी गई थी. अगर ऐसा मामला है तो जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी.


UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने