यूपी: लखीमपुर खीरी में छात्रा की रेप के बाद हत्या, योगी ने दिए अपराधियों पर NSA लगाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव के पास 17 साल की एक छात्रा के रेप के बाद हत्या कर दी गई. उसका शव बुरी हालत में पुलिस को मिला. उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि पुलिस ने की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में छात्रा के रेप के बाद हत्या की घटना में गुरुवार को अपराधियों के खिलाफ एनएसए लगाने सहित कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया.
फास्ट ट्रैक अदालत में होगी मामले की सुनवाई प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी.
साइबर कैफे गई थी छात्रा, फिर लौटी नहीं बता दें कि छात्रा प्रवेश के लिए आनलाइन फार्म भरने कस्बे के साइबर कैफे गयी थी, लेकिन वापस नहीं आई. परिजन रात भर उसे खोजते रहे. मंगलवार सुबह उसका शव मिला. कपड़े अस्त व्यस्त थे और गला रेता हुआ था. इससे पहले 15 अगस्त को ईसानगर थानाक्षेत्र के एक गांव में भी 13 साल की लड़की की बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया था. नाबालिग लड़की का शव गन्ने के खेत में मिला था.
Tiktok के नए सीईओ केविन मेयर ने चार महीने में ही दिया इस्तीफा, जानें क्या है मामला पाकिस्तान में मर्दों को दूसरी शादी की इजाजत है, लेकिन जानिए क्या शर्ते हैं?