UP Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में 28 जनवरी को देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बहराइच मार्ग पर सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए. इस सड़क दुर्घटना की जांच करने लखनऊ रेंज आईजी तरुण गाबा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ घटना का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है, उससे घटना के संबंधित पूछताछ की जा रही है.
सड़का हादसा देखने जुटी थी भीड़
वहीं रेंज आईजी तरुण गाबा ने मीडिया से बातचाती में कहा कि कल शाम को यहां पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई. कई लोग यहां पर इकट्ठा हुए थे, क्योंकि घटना से कुछ देर पहले ही एक स्कूटी और कार में एक्सीडेंट हो गया था. इस वजह से आसपास गांव के लोग यहां पर आ गए थे. इसी बीच बहराइच की तरफ से एक ट्रक इस हाईवे पर आ रहा था और जो भीड़ यहां पर इकट्ठा हुई थी उसे बीच से रौंदते हुए साइड में खड़ी दो गाड़ियों से टकरा गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गयी है.
घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, कल जैसे ही घटना हुई थी पुलिस द्वारा तुरन्त घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था, ताकि वहां पर उनका सही से उपचार हो सके. इसके साथ ही मौके पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया. लोगों से भी घटना के बारे में बातचीत करके जानकारी ली जा रही है. यहां पर पहले हुई घटनाओं की भी जानकारियां ली जा रही है और उसको देखते हुए घटना की पुर्नवृति न हो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः