(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Conversion News: धर्मांतरण पर IAS अधिकारी का वीडियो वायरल, कानून मंत्री बोले- सख्त कार्रवाई होगी
Brijesh Pathak News: यूपी के कानून मंत्री इफ्तखारुद्दीन ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर वायरल वीडियो की जांच जारी है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Brijesh Pathak on IAS Iftekharuddin: यूपी (Uttar Pradesh) में धर्मांतरण (Conversion) को लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो के मामले में कानून मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने साफ कहा है कि मामले में दोषी के खिलाफ सख्ते कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच अभी जारी है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार में धर्मांतरण को लेकर कानून बना रखा है. अगर वीडियो सही पाया गया तो 10 वर्ष का कारावास होगा और जुर्माना भी लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर आईएएस अधिकारी ने ऐसा किया है तो वाकई बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार ऐसे लोगों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं से जांच जारी है जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
SIT करेंगी जांच
गौरतलब है कि कानपुर से वरिष्ठ आईएएस के सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन की पाठशाला का वीडियो वायरल हुआ है. इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास में एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे है. माले की जांच एसआईटी करेगी. योगी सरकार ने पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराने का फैसला लिया गया है. जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एडिशनल डीसीपी सोमेंद्र मीणा को इफ्तखारुद्दीन के खिलाफ जांच का जिम्मा सौंपा था, लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद एसआईटी से जांच का फ़ैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: