लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कथित धर्मांतरण कराने वाले गैंग के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी. उन्होंने कहा कि कथित धर्मांतरण कराने वाले गैंग के पीछे पुलिस लगातार पड़ी थी. सबूत एकत्रित करने के बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं.


कानून मंत्री ने कहा पूर्व में धर्म परिवर्तन पर भारतीय कानून के तहत कार्रवाई की जा रही थी. बाद में इसके लिए यूपी में अलग से कानून लाया गया. आवश्यकता पड़ी तो मौजूदा कानून में परिवर्तन भी किये किए जाएंगे, लेकिन ऐसे लोगों को वो सज़ा देंगे कि नजीर बनेगी.


वहीं ट्विटर पर द्वारा कथित तौर पर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ के मुद्दे पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि ट्विटर ऐसा काम पहले भी करता रहा है. भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ हमारे लिए अस्वाभाविक बात है. जो भी हमारे देश की ओर आंखें उठाएगा तो हम ऐसी आंखें ही नहीं रहने देंगे. प्रेस की आज़ादी के नाम पर सोशल मीडिया में लोग कुछ भी लिखने-पढ़ने लगे हैं. जल्द ही ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के खिलाफ कार्रवाई के लिए कड़ा कानून पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :


भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का मामला: भोपाल में ट्विटर इंडिया के खिलाफ FIR दर्ज


जम्मू एयरबेस हमले में चीन कनेक्शन, हाल ही में ड्रैगन ने पाकिस्तान को दिए थे ड्रोन | बड़ा खुलासा