यूपी विधान परिषद: निर्विरोध चुने गए बीजेपी के सभी 10 और सपा के दो उम्मीदवार
13वें उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा का पर्चा चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद एमएलसी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई थी.
लखनऊ: यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर उतारे गये उम्मीदवार अब निर्विरोध चुन लिये गए हैं. बीजेपी के 10 तो वहीं समाजवादी पार्टी के 2 सदस्य निर्विरोध एमएलसी बने हैं. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई है.
बीजेपी के जो 9 सदस्य जो निर्विरोध चुने गए हैं वह अपना जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए खुद विधान भवन पहुंचे थे. लेकिन उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा विधान परिषद नहीं पहुंचे थे बल्कि उनकी जगह उनके प्रतिनिधि ने यह सर्टिफिकेट रिसीव किया. सपा के निर्वाचित हुए दोनों सदस्यों अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने जीत का सर्टिफिकेट लिया. उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौजूद रहे.
बीजेपी के 10 और सपा के दो उम्मीदवार बने एमएलसी
बीजेपी के 10 उम्मीदवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, गोविन्द नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी और लक्ष्मण आचार्य निर्विरोध चुन लिये गए. वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ.
पर्चा खारिज होने से सपा का रास्ता हुआ साफ
बता दें कि 13वें उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा का पर्चा चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद एमएलसी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई थी. इसके बाद 12 सीटों पर उतारे गये उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए.
यह भी पढ़ें-
कभी मुफ्त में होता था ताजमहल का दीदार, अब है देश का सबसे महंगा स्मारक, जानें- कितनी है टिकट की कीमत