यूपी लेखपाल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये महीना अहम है. प्रारंभिक परीक्षा यानी पीईटी एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी है. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उनका चयन ही अंतिम होगा.


यूपीपीएससी द्वारा दिए गए शेड्यूल के मुताबिक इसी महीने यानी नवंबर माह में यूपी लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन होना है. हालांकि अभी तक इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही तारीख घोषित होगी.


सात हजार से ऊपर पदों के लिए होगी परीक्षा –


यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इस परीक्षा के माध्यम से 7882 पदों पर भर्ती होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में करीब 20 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. इसमें से 17 लाख ने पीईटी परीक्षा दी थी. इसमें से भी कुल चार लाख कैंडिडेट्स ने पहले चरण की परीक्षा पास कर ली है. अब ये मुख्य परीक्षा देंगे.


परीक्षा की तैयारी के टिप्स –


हालांकि अब परीक्षा में बहुत समय नहीं बचा है पर कुछ बातों का ध्यान तैयारी के समय रखा जा सकता है. जैसे इस समय कुछ भी नया शुरू न करें. जो अब तक पढ़ चुके हैं केवल उसे ही रिवाइज करें. पिछले साल के पेपरों से प्रैक्टिस करें, इस समय कुछ भी नया शुरू करने की कोशिश कतई न करें. जनरल हिंदी, मैथ्स, जनरल नॉलेज, रूरल डेवलेपमेंट और रूरल सोसाइटी, इन चारों विषयों को बराबर महत्व दें क्योंकि चारों में से समान अंकों के प्रश्न आएंगे.


यह भी पढ़ें:


Amrapali Dubey Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के क्या कहने, इंडियन हो या वेस्टर्न आम्रपाली हर लुक में लगती हैं खास 


Bhojpuri Cinema: Amrapali Dubey से लेकर Akshara Singh तक, इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस को हुआ शादीशुदा एक्टर्स से प्यार