UP Lekhpal Bharti 2021: परीक्षा में बचा है कुछ ही समय, अंत समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स
यूपी लेखपाल परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा इसी महीने आयोजित हो सकती है. इस एग्जाम में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं इसलिए कांपटीशन तगड़ा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं.
यूपी लेखपाल भर्ती 2021 मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित होने का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. कुछ समय पहले पीईटी यानी प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट हुआ है और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही अब अगले चरण की परीक्षा देंगे. हालांकि परीक्षा की तारीख नहीं आई है पर पहले दिए गए शेड्यूल में ये बताया गया था कि एग्जाम नवंबर माह में आयोजित कराया जाएगा. इस लिहाज से परीक्षा में बहुत समय नहीं बचा है. जानते हैं इस बचे समय में तैयारी पक्की करने के लिए क्या कर सकते हैं.
पिछले सालों के प्रश्न-पत्र हल करें –
इस बचे समय में अपनी तैयारी पक्की करने के लिए कैंडिडेट्स को जमकर प्रैक्टिस करनी चाहिए. इसके लिए पिछले सालों के प्रश्न-पत्र हल करने से बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता. बस इस बात का ध्यान रखें कि पेपर बिलकुल परीक्षा जैसे माहौल में दें और अपने लिए समय-सीमा भी निर्धारित करें. अक्सर कैंडिडेट्स को ये समस्या आती है कि वे पेपर पूरा नहीं कर पाते. आपको प्रैक्टिस से ये बात तो पता चलेगी ही साथ ही अपने वीक एरियाज भी पता चलेंगे, जिन पर काम करने की आपको जरूरत है.
पेपर हल करने के लिए बनाएं स्ट्रेटजी –
प्रश्न-पत्र कैसे हल करना है, किस सेक्शन को कितना समय देना है और किस प्रश्न पर कितनी देर देने के बाद भी हल न हो तो उसे छोड़ देना है, ये सब आपको तय करना होगा. इसे दिमागी तौर पर बनाएंगे तो काम नहीं चलेगा बेहतर होगा पहले स्ट्रेटजी बनाएं और फिर उसी स्ट्रेटजी से पेपर दें. अब जहां कमी रह जा रही हो उसे देखें और दूर करें.
ये न करें –
क्या करना है के साथ ही ये भी जरूरी है कि क्या नहीं करना है. इस समय पर कुछ भी नया शुरू न करें. जो आता है उसे ही पक्का करें. किसी और से अपनी तैयारी की तुलना न करें, इससे कांफिडेंस में कमी आती है. स्ट्रेस न लें और अपने खाने-पीने के साथ ही एक्सरसाइज और मेडिटेशन का रूटीन बनाएं. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं इसलिए कांपटीशन तगड़ा है पर अपना फोकस इस बात पर रखें कि आपको केवल एक सीट चाहिए.
किसी भी विषय को इग्नोर न करें क्योंकि हिंदी, मैथ्, जनरल नॉलेज और रूरल डेवलेपमेंट चारों विषयों से बराबर अंकों के प्रश्न आएंगे. पेपर हल करते समय जो आता है उसे पहले कर लें और जहां समय लगना हो उसे बाद के लिए रखें.
यह भी पढ़ें: