Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल से एक तेंदुआ (Leopard) पास के एक गांव में घुस गया. वहीं गांव में एक घर के बाहर बंधे एक बछड़े को तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया. तेंदुआ को देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. तेंदुआ के गांव में घुसने की सूचना मिलने पर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को पकड़ लिया. दरअसल, यह मामला मानिकपुर तहसील के बराछि गांव का है जहां कल देर शाम जंगल से एक तेंदुआ गांव की ओर घुस आया था और गांव में एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया. जब ग्रामीणों ने तेंदुआ को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद तेंदुआ गांव के पास लगे गन्ने के खेत में घुस गया जिसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल था. 


तेंदुआ की सूचना मिलते ही पूरे गांव वाले इकट्ठा हो गए और हाथों में लाठी डंडे लेकर तेंदुआ को भगाने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर पास के गेहूं के खेत में घुस गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके त्रिपाठी के नेतृत्व में तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया. वन विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को जाल बिछा कर पकड़ लिया गया. वहीं इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हो गया है. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पिंजरे में बंद कर लिया और टाइगर रिजर्व के घने जंगल में उसे छोड़ दिया जाएगा. 


तेंदुए ने बछड़े को बनाया अपना शिकार
आपको बता दें कि चित्रकूट के रानी वन्य जीव विहार के टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद बड़े पैमाने में यहां जंगली जानवर चित्रकूट के टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. साथ ही कई जनपदों से टाइगर लेपर्ड जैसे कई प्रजातियों को छोड़ा गया है. वहीं इस मामले में डिप्टी डायरेक्टर पीके त्रिपाठी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि एक तेंदुआ गांव में घुस गया है.साथ ही एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया है. ग्रामीणों के तेंदुआ को भगाने के बाद तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया था और बाद में गेहूं के खेत में घुस गया. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और उसे देखकर कंफर्म हुआ कि वह लेपर्ड ही है. वहीं वह धूप में बैठने की वजह से हाफ रहा था.


यह भी पढ़ें:-


Prayagraj News: माफिया अतीक को गाड़ी पलटने का डर! रोड के जरिए प्रयागराज जाने से किया मना