यूपी में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, इस दिन बंद रहेंगी दुकानें, सैन्य कैंटीनों पर भी आया आदेश
UP Liquor News: उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. यहां 1 दिन के लिए शराब की दुकानें पूरे राज्य भर में बंद रहेंगी.
UP Liquor News: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी. इस संदर्भ में जिलों में आदेश जारी होना शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए.
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस की शर्तों के अनुसार गतवर्ष की भॉति इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2024) के अवसर पर जनपद लखनऊ में संचालित समस्त आबकारी अनुज्ञापनों यथा देशी शराब / विदेशी मदिरा/बियर/मॉडल शॉप/भांग/ताड़ी/बार अनुज्ञापन/बाण्ड अनुज्ञापन बी०डब्लू०एफ०एल०-2ए/ 2बी/2सी/2डी/एफ0एल0-1/1ए/थोक अनुज्ञापन एफ0एल0-2/2बी/सी०एल०-2/-बी०आई०ओ० -1/एफ0एल0-9/9ए/मिथाइल एल्कोहल सम्बन्धी अनुज्ञापनों / एफ० एल०-39, 40, 41 एवं 49/ सी०एस०डी० डिपों एवं समस्त सैन्य, अर्द्ध सैनिक कैंटीन और आबकारी के समस्त प्रकार के फुटकर एवं थोक अनुज्ञापन अथवा मदिरा बिकी के अन्य सभी संस्थानों में मादक पदार्थों की बिकी पूर्णतया निषिद्ध रहेगी. इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा.
भीड़भाड़ वाले इलाके तक पुलिस मुस्तैद
उधर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बॉर्डर से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों तक अपनी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. सभी जगह पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कानून एवं व्यवस्था के अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा, नोएडा के डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त और पुलिस बल के साथ दिल्ली बॉर्डर, डीएनडी, अशोक नगर, कालिंदी कुंज और चिल्ला बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर फुट पेट्रोलिंग करते हुए चेकिंग अभियान चलाया.बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर लगातार 24 घंटे संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करते हुए हाईराइज बिल्डिंगों से निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इसी क्रम में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने भी थाना फेस-2 क्षेत्र की समस्त चौकियों का निरीक्षण किया.भंगेल क्षेत्र में थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिया. साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देश भी दिए.एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और एसीपी प्रथम (नोएडा) प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो स्टेशन, चौराहों, बाजार, मॉल व भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.उन्होंने लोगों के साथ बातचीत की और उनसे शांतिपूर्ण तरीके से आजादी का राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की