UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) उपचुनाव (UP Bypolls 2023) के लिए चुनाव प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है. जबकि निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का मंगलवार को अंतिम दिन होगा. लेकिन इस बीच राज्य में अगले कई दिनों तक शराब की दुकाने बंद रहेंगी. इस पूरे सप्ताह के दौरान राज्य में कई जगहों पर शराब की दुकानों (Liquor Shop) को बंद रखा जाएगा.
राज्य में 10 मई को स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इससे पहले ही इन जगहों पर मंगलवार और बुधवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके बाद राज्य में 11 मई को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इस चरण के अंतर्गत राज्य के 38 जिलों में वोट डालें जाएंगे. इस वजह से इन इलाकों में बुधवार और गुरुवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगे. यानी राज्य में कई जगहों पर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बंद रहेगी.
UP Politics: शिवपाल यादव का चौंकाने वाला दावा, बताया कौन BJP नेता कर रहा सपा की मदद?
इन दिन भी बंद रहेगी दुकानें
यूपी में निकाय चुनाव और उपचुनाव के लिए वोटों की गितनी 13 मई को होगी. इस वजह से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. खास तौर पर संवेदनशील इकालों में असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. हालांकि इसके अलावा राज्य में शुक्रवार की शाम से ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. राज्य में शनिवार को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
गौरतलब है कि राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के अंतर्गत राज्य के 37 जिलों में चार मई को वोटिंग हुई थी. इसके बाद राज्य के 38 जिलों में दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोट डाले जाएंगे. राज्य में छानबे और स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है. इसके लिए 10 मई को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती 13 मई को होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.