Hapud News: यूपी के जनपद हापुड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि अरहर की दाल में छिपकली पड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि पिलखुवा स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में मरीज के खाने में यह छिपकली निकली थी. इसके बाद मरीज के द्वारा कैंटीन संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर काफी हंगामा किया गया और घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस पर भी की गई.
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद जिले के खाद्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले में कार्रवाई करने की बजाय खानापूर्ति कर मामले को दबाने में जुटे हुए हैं. वहीं मरीज का आरोप है कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में छिपकली वाली अरहर की दाल खाने की वजह से उसकी हालत खराब हुई है, जिसकी वजह से उसे अपना उपचार करना पड़ता है.
खाद्य अधिकारियों ने दाल का नमूना सैंपल के लिए भेजा
हापुड़ खाद्य अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हां ये प्रकरण सामने आया था. जिसके बाद मेरे द्वारा खाद्य अधिकारियों की तीन सदस्य टीम गठित करके मौके पर वहां पर भेजा गया था. और वह पर पहुंचने के उपरांत एक दाल का नमूना और ग्रेवी का नमूना लिया गया है. नमूना लेकर प्रयोगशाला भेज दिया गया और साफ सफाई के लिए उनको नोटिस भेज दिया गया है.
इस तरह का मामला बेहद निंदनीय है. खाद्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. खाद्य अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसके पीछे किसी की सोची-समझी साजिश है या ये सब लापरवाही का नतीजा. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब में खाना खाने गया तो अरहर की दाल में छिपकली पड़ी हुई है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जनवरी 2025 में UCC लागू होने से पहले सीएम धामी ने की गृह मंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा