UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव का दौर जारी है. विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के साथ-साथ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां भी जारी हैं और पार्टियां अपनी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर काम कर रही हैं. उधर, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) भी इन तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस का टिकट उन्हीं नेताओं को मिल सकता है जो 300 समर्थकों की सूची पार्टी को सौंपेंगे.


इस शर्त पर ही मिलेगा टिकट


मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर के केवल उन नेताओं को ही टिकट देगी जो कम से कम 300 लोगों का समर्थन दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के अलावा राजनीतिक व गैर-राजनीतिक लोगों का भी विवरण देना होगा. इन मानकों पर खरा उतरने के बाद ही टिकट बांटा जाएगा. कांग्रेस ने इसके लिए 16 पन्नों का फॉर्म तैयार किया है.


UP में जुमे की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा, इन जिलों में बढ़ाई गई सिक्योरिटी, 37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना Lucknow


बीजेपी ने भी कस ली है कमर


माना जा रहा है कि यूपी में नवंबर-दिसबर में स्थानीय निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. इसके पहले 56 जिलों के 151 निकायों का परिसीमन कराया जा रहा है. परिसीमन के अंतर्गत नए वार्ड बनाए जाएंगे और साथ ही निकायों की सीमा का भी विस्तार किया जाएगा. चुनाव लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी खासकर कमजोर वार्ड पर काम कर रही है और अपने कार्यकर्ताओं को उन पर काम करने को कहा गया है. बीजेपी का ध्यान इसके अलावा परिसीमन के बाद होने वाले बदलावों पर भी है. 


ये भी पढ़ें-


UP में जुमे की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा, इन जिलों में बढ़ाई गई सिक्योरिटी, 37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना Lucknow