लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच चिराग की पार्टी के फैसले से सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी!
UP News: चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने बीजेपी को बड़ा अल्टीमेटम दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी 30 से 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है.
Prayagraj News: चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एनडीए के प्रमुख घटक दल बीजेपी को बड़ा अल्टीमेटम दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि उसके कार्यकर्ताओं ने यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी व सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया है. यूपी के सभी 75 जिलों में पार्टी का संगठन मजबूती से काम कर रहा है.
गौरतलब है कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का घटक दल है. लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन गठबंधन के तहत उसे यूपी में कोई भी सीट नहीं दी गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूपी में एनडीए गठबंधन के पक्ष में प्रचार किया है और लोगों से उन्हें जिताने की अपील की है. पार्टी नेताओं का दावा है कि यूपी में हर जगह पर उनकी कमेटियां बनी है. बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो जाती है.
अधिवक्ता देवेश सिंह ने जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ली
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता देवेश सिंह ने इस मौके पर अपने दर्जनों साथियों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि वह चिराग पासवान की नीतियों से प्रभावित होकर लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए हैं और अब पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
क्या बोले राजीव पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव पासवान का दावा है कि उनकी पार्टी दो साल बाद यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में 30 से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. बीजेपी अगर इतनी सीटें देती है तो ठीक, वरना पार्टी यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अकेले ही चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने दावा किया है कि एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी के शुरूआती रुझानों पर INDIA ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या किया दावा