UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के बलिया में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहें. जहां दोनों नेताओं ने मंच से जनता को संबोधित किया.


सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने मंच बोलते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर सुभासपा के लोग सलेमपुर में बीजेपी को वोट देंगे तभी घोसी में सुभासपा को वोट मिलेगा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "हमारा लक्ष्य 2 लाख वोटों से चुनाव जीतने का है. सुभासपा के लोगों तुम्हारी बड़ी जिम्मेदारी है.‌ लोगों के पास जाकर कहो की कमल वाली बटन दबाओ." उन्होंने कहा "बीजेपी के लोगों यहां (सलेमपुर में) कमल को वोट दोगे तभी घोसी में छड़ी (सुभासपा) को वोट मिलेगा." सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र डॉ अरविंद राजभर को एनडीए ने घोसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.


बृजेश पाठक ने साधा सपा पर निशाना


इस कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सपा पर हमलावर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद दिया है. जैसे अलीगढ़ के ताले, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, गोरखपुर का टेलकेटा, सिद्धार्थ नगर का काला नमक चावल इत्यादि, हर जिले में कुछ न कुछ अच्छा है. जिसको सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट नाम दिया है., वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पैदा करके समाजवादी पार्टी की सरकार ने माफियाओं के हाथों उत्तर प्रदेश के अमन चैन को बेचने का काम किया है. 


रामगोपाल यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार 


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी कन्फ्यूजन में है. सपा नेता रामगोपा यादव के राम मंदिर पर दिए विवादित बयान पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.


रामोगपाल यादव का राम मंदिर पर बयान 


सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा था, ‘’वो मंदिर तो बेकार है, मंदिर ऐसा बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं. पुराने मंदिर देख लीजिए, दक्षिण से लेकर उत्तर तक देख लीजिए. नक़्शा ठीक नहीं बना है उसका. वास्तु के लिहाज़ से ठीक नहीं बना है.’’


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- माफ करना मुश्किल, सपा का...