एक्सप्लोरर
UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- माफ करना मुश्किल, सपा का...
Mayawati On Samajwadi Party: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 7 मई को आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा कर सबको चौंका दिया था. अब मायावती ने सपा पर निशाना साधा है.
![UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- माफ करना मुश्किल, सपा का... up lok Sabah elections 2024 Mayawati fire on Akhilesh Yadav statement on Mayawati action on Akash Anand UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- माफ करना मुश्किल, सपा का...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/7c558399759248aeef0167838b81feae1715171393464664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बसपा चीफ़ मायावती
Source : PTI
UP Lok Sabha Elections 2024: बसपा सुप्रमो मायावती ने कल आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से मुक्त कर दिया था. जिसके बाद सपा चीफ अखिलेश यादव की प्रतीक्रिया सामने आई थी. अब मायावती ने एक्स के माध्यम से सपा पर निशाना साधा है.
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर लिखा, ''बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी और चिंता नहीं करे तो बेहतर है. इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार और उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिंता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है.''
मायवती का सपा पर निशना
मायावती ने आगे लिखा, ''सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी, जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है. प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस सम्बंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल''
पूर्व सीएम मायावती ने एक्स के सहारे सपा पर निशाना साधते हुए लिखा, ''साथ ही, बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं.''
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
बसपा से आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा था कि बसपा के हाथ से बाजी निकल चुकी है. उन्होंने कहा कि अब संविधान बचाने के लिए सपा को वोट करें, बसपा को वोट कर के अपना वोट खराब न करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)