Azamgarh उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, खेल मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने डाला शहर में डेरा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने डेरा डालना शुरू कर दिया है.
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) में लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha By-Election) में कमल खिलाने के लिए बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रियों की फौज लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए लगी हुई है. योगी सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) भी बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के नामांकन के बाद से ही आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं.
उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर बीजेपी उपचुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता सैफई परिवार से मुक्ति चाहती है. उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी से है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव तीसरे स्थान पर रहेंगे.
यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप
सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव बदायूं में 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद भी चुनाव हार गए थे. डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव हार गई थीं. इस बार आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की करारी हार होगी और इनके गढ़ होने का भ्रम टूट जाएगा. सपा के खेमे में बीजेपी को लेकर हलचल मची हुई है. यूपी सरकार के मंत्री व जौनपुर सदर सीट से विधायक गिरीश यादव ने आजमगढ़ बीजेपी में गुटबाजी से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की जीत के लिए एकजुट हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें -