UP Lok Sabha Chunav 2024: देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी में 7 वें अंतिम चरण में चुनाव होंगे. 1 जून को यहां पर वोट डाले जाएंगे. हालांकि अभी से ही काशी क्षेत्र की सीटों को लेकर BJP पदाधिकारीयों की तरफ से मंथन जारी है. BJP पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल बुधवार के दिन गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के महमूरगंज स्थित लोकसभा चुनाव के लिए तैयार केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
24 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि - वाराणसी के महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी..देश के गृहमंत्री और हम सभी के मार्गदर्शक अमित शाह 24 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह वाराणसी के महमूरगंज स्थित.केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. संभावित तौर पर वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों को लेकर भी काशी क्षेत्र के पदाधिकारी के साथ बैठक कर सकते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के भी बीजेपी बड़े नेताओं का आगमन हो सकता है. काशी क्षेत्र के BJP कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित है और निश्चित ही चुनावी दौर में उनका काशी आगमन,.हम सभी कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा.
पूर्वांचल की सीटों को लेकर शाह करेंगे मंथन
2014 लोकसभा चुनाव के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश की सीटों पर परिणाम बीते दशकों की तुलना में काफी अलग रहें है. राजनीतिक जानकारों की माने तो इस सफल परिणाम के लिए सबसे ज्यादा कारगर अमित शाह की रणनीति रही है जिसने लोकसभा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई. 2024 लोकसभा चुनाव में भी पूर्वांचल की सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. 24 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे अमित शाह.पूर्वांचल की सीटों को लेकर BJP के पदाधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जीत का मंत्र देंगे. गृहमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.